T20 World Cup: रवि शास्त्री ने भारत की हार का ठीकरा बायो-बबल पर फोड़ा, कहा- इसमें ब्रैडमैन का औसत भी गिर जाता
0Jitendra Kumar ShahNovember 08, 2021
T20 World Cup: नामीबिया पर 9 विकेट से जीत दर्ज के साथ भारत (IND vs NAM T20 World Cup) का टी20 विश्व कप 2021 का सफर खत्म हो गया. यह टीम इंडिया के कोच के तौर पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का भी आखिरी टूर्नामेंट था. शास्त्री ने मैच के बाद भारत के खराब प्रदर्शन की वजह गिनाते हुए कहा कि भारतीय टीम बीते कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रही है और उसे बायो-बबल में रहना पड़ा. इसमें डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) जैसे दिग्गज बल्लेबाज का औसत भी गिर जाता.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3qgLwQd