Prithvi Shaw Birthday: 14 साल की उम्र में 2 दिन बल्लेबाजी... 330 गेंद में 85 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 546 रन. भले ही यह रन ऐज ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में आए हों. लेकिन कम उम्र में इतनी बड़ी पारी खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं. कम से कम उस बच्चे के लिए तो मुश्किल ही होगा. जिसने 4 साल की उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था. हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ की. शॉ (Prithvi Shaw) का आज यानी 9 नवंबर को जन्मदिन है. वो आज ही के दिन 1999 में महाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुए थे. जानिए कैसे विरार की गलियों से उन्होंने टीम इंडिया तक का सफर तय किया.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/31KXE1F