इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में झटके थे 19 विकेट
0Jitendra Kumar ShahJuly 30, 2021
On this Day, 31 July : इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर (Jim Laker) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कुल 19 विकेट लेकर इतिहास रचा था. यह मैच 26 जुलाई से शुरू हुआ था और लेकर ने दूसरी पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने इस मैच को पारी और 170 रन से जीता था.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3ff6hFq